Test Ad
जोशीमठ आपदा निवारणार्थ दंडी सन्यासियों ने किया सांकेतिक उपवास

जोशीमठ आपदा निवारणार्थ दंडी सन्यासियों ने किया सांकेतिक उपवास


कैलाश सिंह विकास वाराणसी 

वाराणसी। सोमवार,ज्योतिर्मठ क्षेत्र में आई आपदा से दुखी दंडी सन्यासियों ने अस्सी स्थित मुमुक्ष भवन में सांकेतिक उपवास कर परमात्मा से जोशीमठ के आपदा निवारण हेतु सामूहिक प्रार्थना किया।उपवास के पश्चात आयोजित धर्मसभा की अध्यक्षता करते हुए दंडी सन्यासी महा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वरानंद तीर्थ जी महाराज ने कहा कि अनियोजित विकास, भूखनन व पहाड़ों पर किये जा रहे विस्फोटों के चलते जोशीमठ में सैकड़ों मकानों व सड़कों में दरार पड़ गया है और जोशीमठ की भूमि धंस रही है।हजारों लोगों के जीवन पर संकट है ऐसे आपदा के समय पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज पीड़ितों की हर सम्भव मदद कर रहे है।

धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए शंकराचार्य जी महाराज के काशी के प्रेस प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा कि  पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री:

अविमुक्तेश्वरानंद: जी महाराज जोशीमठ भूधंसाव की खबर लगते ही  अपना समस्त कार्यक्रम स्थगित कर जोशीमठ पहुच गए और भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों की दौरा कर पीड़ित लोगों का हर सम्भव मदद कर रहे हैं।600 से अधिक घरों व सड़कों में दरार पड़ गई है।हजारों लोगों के जन माल का खतरा उत्तपन्न हो गया है।आदि शंकराचार्य भगवान के तपोस्थली ज्योतिर्मठ में भी दरार पड़ गया है।पूज्य शंकराचार्य जी महाराजराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को जोशीमठ प्रकरण में चिट्ठी लिखने के साथ ही अपने वकील पीएन मिश्र जी के माध्यम से सुप्रीमकोर्ट में पीआईएल भी दाखिल कर चुके हैं।पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के निर्देश पर ज्योतिर्मठ में जोशीमठ वासियों हेतु खाने रहने सहित अन्य आवश्यक इंतजाम किये गए हैं।और ज्योतिर्मठ के सैकड़ों धर्म सेवक दिनरात पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।

सभा का संचालन पं सदानंद तिवारी जी ने किया।

आगन्तुकों को सतीश अग्रहरी जी ने आभार ज्ञापित किया।

उपवास व सभा मे प्रमुख रूप से सर्वश्री:-सर्वेश्वरानंद तीर्थ अमृतबोधाश्रम,रामानुजआश्रम,हरिश्वरानंद सरस्वती,नारायण आश्रम,चिदानंद तीर्थ,रामदेव आश्रम,राघवानंद तीर्थ रमेशानन्दतीर्थ,जितेन्द्रानंद तीर्थ,रामखेलनाआश्रम,उपेन्द्रानंद तीर्थ,रामानंदतीर्थ,रामाश्रम,राजदेव आश्रम,ॐ नारायण आश्रम जी आदि लोग शामिल थे।

जोशीमठ आपदा निवारणार्थ दंडी सन्यासियों ने किया सांकेतिक उपवास
ADMIN
Share: | | |
Comments
Leave a comment

Advertisement

Test Sidebar Ad
Search

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

Get In Touch

Call Us:
9454014312

Email ID:
tahkikatnews.in@gmail.com

Follow Us
Follow Us on Twitter
Follow Us on Facebook

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.