Test Ad
बी आर सी सभागार मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

बी आर सी सभागार मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

रिपोर्ट - प्रभाकर मिश्रा पाली गोरखपुर 


शिक्षक सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए संवाहक के रूप में कार्य करें-रजनीश द्विवेदी


     पाली,गोरखपुर । शुक्रवार भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर जी की 132वीं जयंती बीआरसी पाली के सभागार में समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई । जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष पाली कुलदीप सिंह, ब्लॉक मंत्री प्रभाकर सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष रामनगीना निषाद, एससीएसटी बेसिक शिक्षक महासंघ के मंडल अध्यक्ष सुभाष, जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ भास्कर, मंत्री अरुण कुमार, जिला महामंत्री दिनेश कुमार, कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश नाथ तथा सफल संचालन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पाली अविनाश कुमार ने किया ।

        कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों को माला पहनाकर बैज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सरोज गौतम, साधना कमलेश, चंद्रलेखा व अनुपमा द्वारा बुद्ध वंदना प्रस्तुत किया गया इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा हमारे विद्यालयों में समाज का सबसे गरीब तबका का बच्चा पड़ता है । बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए उस गरीब बच्चे के साथ जीना होगा । उसको भारत का एक मजबूत नागरिक बनाना होगा । भगवान बुद्ध ने कहा था जिस दिन इस प्रजातांत्रिक सिस्टम को ए गणराज्य खो देंगे इनका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा । समाज के किसी भी व्यक्ति के आवाज को दबाया न जाए तभी सामाजिक विषमता को समाप्त किया जा सकता है । सबसे ज्यादा विषमता पैदा करने वाला सोशल मीडिया है । उसी के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है । हमें संविधान ने जितने अधिकार दिए हैं, उतने ही कर्तव्य भी दिए हैं । हम कितने कर्तव्यों का पालन करते हैं ? इसीलिए सब अधिकार मांगते हैं । आप शिक्षक हैं, शिक्षक की तरह सोचिए । जिस दिन आप शिक्षक की तरह सोचेंगे कि आपका क्या दायित्व है ,उस दिन आप परिवर्तन के वाहक बनेंगे । पहले प्राथमिक विद्यालयों में मुंशीजी मौलवी जी पढ़ाते थे तो क्या उन दिनों उनकी जाति पूछी जाती थी ? नहीं । लेकिन फिर भी उनका कितना सम्मान हुआ करता था । क्योंकि उनके कर्म महान थे । हम अंबेडकर जी की जयंती मना रहे हैं क्योंकि उनके कर्म महान हैं । अगर आपको उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है तो ए शपथ लीजिए, जो उनकी सोच थी; सामाजिक विषमता की, सबके शिक्षा के अधिकार देने की, राजनयिक अधिकार, सामाजिक अधिकार, आर्थिक अधिकार देने की बात की, उसको हम लागू करेंगे, तभी हम सच्ची श्रद्धांजलि उनको दे सकते हैं । आप उनके सोच को आत्मसात करते हुए, जो समाज में विषमता है उसको दूर करने के लिए संवाहक के रूप में काम कीजिए । शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी दुबे ने कहा यह कार्यक्रम जिले के लिए एक नजीर है अगर आप बेटे के लिए कुछ करते हैं तो उसकी कोई गारंटी नहीं होती है कि वह आपके लिए भविष्य में कुछ करेगा, लेकिन आप समाज के लिए करते हैं तो समाज हमेशा आपके लिए करेगा । जिस व्यक्ति के नाम में माता, पिता, गुरु का आशीर्वाद होता है उसके साथ चारों पदार्थ धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष सब समाहित होता है । ब्लॉक अध्यक्ष पाली कुलदीप सिंह ने कहा भारत का वर्तमान स्वरूप जो है उसके लिए यह देश भीमराव के योगदान को भुला नहीं पाएगा । यह कार्यक्रम समरसता का बहुत बड़ा प्रमाण है । जो जितना पढ़ेगा उसके विचार उतने ही दिव्य होंगे । शिक्षक समाज के लिए भी ए एक पुरोधा रहे हैं । देश के स्वरूप के निर्माण में उनका बड़ा योगदान है । हमें उनके विचारों पर चलना होगा । सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब बाबा के विचारों को आगे बढ़ाते हुए अपने अपने विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराएं । श्वेत प्रकाश ने कहा महिलाओं को सम्मान व अधिकार दिलाने का कार्य बाबा साहब ने किया । मारकंडेश्वर नाथ चौबे ने कहा बाबा साहब ने कलम कांपी की ताकत बतलाई तथा इस देश में एक मजबूत नींव रखी । ब्लॉक मंत्री शिक्षक संघ पाली प्रभाकर सिंह व शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष रामनगीना निषाद ने कहा बेसिक शिक्षा के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों द्वारा एक साथ मिलकर इस महान विभूति का जन्मदिन मनाया जा रहा है जिसने 32 डिग्री व 9 भाषाओं के जानकार थे । आप सभी बाबा साहब के सपने को पूरा करें और सर्व समाज के लिए काम करें । नागेंद्र सिंह ने सामाजिक असमानता को दूर करने में इन्होंने अपना योगदान किया इनके नाम में तीन नाम जुड़ा है जिसमें गुरु, माता व पिता का नाम है । जिस व्यक्ति के नाम में यह तीनों नाम जुड़ा होगा वह तो महान होगा ही । परिवर्तन सतत प्रक्रिया है, महिलाएं प्रगति करेंगी तभी समाज तरक्की कर पाएगा । रीना श्रीवास्तव ने अपने गीत के माध्यम से अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने गाया "गीता से चलता है ना चलता कुरान से, चलता है देश हमारा भीम के संविधान से ......" एआरपी विमलेश यादव ने कहा आप सभी निपुण लक्ष्य को प्राप्त करवा देंगे तो हम समझेंगे आप भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा कर दिए । अरुण कुमार ने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य बाबा साहब का लक्ष्य है । जो शिक्षक समय से विद्यालय नहीं जाते,बच्चों को नहीं पढ़ाते उन्हें जयंती मनाने का कोई हक नहीं है । प्रभुनाथ भास्कर ने कहा पूरे जनपद में ऐसी समरसता पहली बार देखने को मिला जो पूरे ब्लॉक के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एक साथ मिलकर बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं । इस कार्यक्रम से पूरे जनपद में अच्छा संदेश जा रहा है । हम चाहेंगे अगले वर्ष जनपद के सभी बीस ब्लॉकों में भीमराव अंबेडकर की जयंती बीआरसी पर मनाई जाए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैलाश नाथ ने कहा सोशितो के पक्ष में आजीवन संघर्ष करने वाले बाबा साहब को नमन । किसी भी महापुरुष की जयंती इसीलिए मनाई जाती है कि उसके व्यक्तित्व को जाने और अपने जीवन में ग्रहण करें । हम सभी शिक्षक हैं और हमें अपनी गरिमा को बनाए रखना चाहिए । हमें मरते दम तक अध्ययन करते रहना चाहिए इन्हीं बातों के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ ।

             कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मीरा सिंह, मनिराम यादव,प्रवीण कुमार चौबे, रामनाथ, रीना भारती, रीता, सीमा भारती, मनोज पांडे, लालधर निषाद, सुनील त्रिपाठी, ओम प्रकाश यादव, संतोष सिंह, दिनेश यादव, शैलेश यादव, हेमंत कुमार बागी, राजेंद्र कुमार, जनार्दन, रघुनाथ प्रसाद, अजय मिश्र, उमेश त्रिपाठी, दिवाकर यादवष प्रभाकर मिश्रा, पिंटू गौतम, श्रवण कुमार, राघवेंद्र पांडेय, राकेशष रेणुका त्रिपाठी, संध्या गुप्ता, अर्चना सिंह, बृजबाला सिंह, प्रदीप कश्यप,विजयपाल सिंह, अम्बरीष प्रताप, अनूप, राजेश कुमार, देव कुमार, दया शंकर सिंह, श्वेत प्रकाश सिंह, सुनीता गौरव, राजकुमारी,अर्चना चौधरी,संतोष यादव,मार्कण्डेय प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक उपस्थित रहे । अंत में सभी लोग सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए ।

बी आर सी सभागार मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
Admin
Share: | | |
Comments
Leave a comment

Advertisement

Test Sidebar Ad
Search

Recent News

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

Get In Touch

Call Us:
9454014312

Email ID:
tahkikatnews.in@gmail.com

Follow Us
Follow Us on Twitter
Follow Us on Facebook

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.