रिपोर्ट - अरविन्द शर्मा
कानपुर
देहात की तहसील रसूलाबाद के उसरी ग्राम पंचायत में सैकड़ों वर्ष पुराना
दंगल आज भी अपनी शान बनाये हुए है जहां पर कई प्रांतो व देशो के पहलवान
अपने दाँव पेंच के करतब दिखा जनता को भरपूर आनन्द देते हुए जोर आजमाइश करते
हैं जिसके चलते हजारों की संख्या में लोग यहाँ आकर आनन्द लेते हैं
सबसे
बड़ी बात यहाँ पर लाखों रुपये की कुश्ती आर पार फ्री स्टाईल में देखने को
मिलती है जिसका संचालन गणेश शंकर विद्यार्थी के द्वारा दूर दराज से आये
पहलवानो का हाँथ मिलवा कर करवाते है और संरक्षक में प्रधान पति व पूर्व
जिला पंचायत सदस्य उदय प्रताप सिंह उर्फ टुन्नू भैया जो की दिल खोल कर पहल
वानों पर धन वर्षा करते हैं व क्षेत्र की जनता का अपार सहयोग व प्यार मिलता
है आखिर में अभी भी अखाड़े की आन बान शान उसरी ग्राम पंचायत बनाये हुए है
No comments:
Post a Comment