ब्यूरो -रवि गुप्ता
शहर में पुलिस बदमाशों के हाफ इनकाउंटर के बाद अब भू माफियाओ के ऊपर भी शिकंजा कसना शुर कर दिया है.जिसमे आपराधिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की होगी कुर्की। जिसके चलते शनिवार को चकेरी थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर एवं भू माफिया के ऊपर पुलिस ने कुर्की की नोटिश चस्पा कर दिया है। कुर्की की कार्यवाही से अन्य भू माफियाओ में भी खौफ दिखाई देना शुरू हो गया है।
जाजमऊ इलाके में रहने वाले मोहम्मद आसिफ उर्फ़ पप्पू
स्मार्ट पर गैंगेस्टर तहत कार्यवाही की गई है इस दौरान उनके मकान ,दुकान
,घर पर कुर्की की कार्यवाही के तहत नोटिस चस्पा किया गया है। वही उसके घर
के बहार बनी दुकानों को भी खाली कराने के आदेश दे दिए गए है और कुर्की की
कार्यवाही सोमवार की की जाएगी।
चकेरी इंस्पेक्टर अजय सेठ ने
बताया की मोहम्मद आसिम उर्फ़ पप्पू स्मार्ट के के ऊपर एक दर्जन मुक़दमे
भूमाफिया ,गैंगेस्टर,और हिस्ट्रीशीटर के दर्ज है। जिसके चलते शनिवार को
उनके घर के बहार और दुकान में नोटिस चस्पा कर कुर्की की करयवाही की है
उनके 24 समय दिया गया है और सोमवार को कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। इस
दौरान एसीएम और साथ साथ हरबंश मोहाल पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment