विकास खण्ड सल्टौआ क्षेत्र के ग्राम पंचायत औड़जंगल में
रविवार को पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में दो सौ पशुओं का
स्वास्थ्य जांच कर पशुपालकों में दवा का वितरण किया गया।
मेले का उद्द्घाटन क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने मेले में आए हुए पशुपालकों से कहा कि सरकार किसानों की आय दो गुनी करने के उद्देश्य से गांव गांव पशु आरोग्य मेला लगा कर किसानों के पशुओं का उपचार निःशुल्क कर रहीं है। किसान खेती के साथ पशुपालन कर अच्छी आमदनी कर सकता है।
डॉ विजय
श्रीवास्तव ने पशुओं में होने वाली रोगों व बचाव के लिए उपाय बताया। उप
मुख्य चिकित्साधिकारी जय सिंह यादव ने पशुपालन विभाग की ओर से चलाई जा रही
योजनाओं के बारे में बताया। डॉ एस डी द्ववेदी ने टीकाकरण , कृतिम गर्भाधान ,
पशुओं में होने वाले बाँझपन के कारण व बचाव के बारें में बताया। इस मौके
पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप पांडेय , ग्राम प्रधान बाठे चौधरी ,
डॉ रामजी यादव , पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेश कुमार श्रीवास्तव , नुरुल हुदा
, कनक पांडेय , राजेश पांडेय , कन्हैया किसान , रामनयन , रामतौल , झिनकान ,
भागीरथी , रामधनी , रामअचल , चंद्रभान , रहमू , रामअजोर , रामगोविंद ,
बुधिराम , त्रिलोकी रहे।
No comments:
Post a Comment