रिपोर्ट - पुनीत मिश्रा
गुरुनानक
के जन्मोत्सव के उपरांत सिख समाज के लोगो ने शोभायात्रा का आयोजन किया
जिसमें अमृतसर से आये ज्ञानी गुरुओं के साथ यात्रा का शुभारंभ किया
गया। जिसमें आगरा से आई गटका टीम के खिलाड़ियों ने यात्रा के दौरान ऐसे करतब
दिखाए |
जिनको देखकर लोगो के रोंगटे खड़े कर दिये क्योकि कीलो के ऊपर सिर रखकर
उसके ऊपर नारियल रखकर हथौड़े से तोड़े गए उसके साथ आँखों मे पट्टी बांधकर
अन्य युवको के शरीर के पास नारियल फोड़े गए है।
इस प्रकार के हैरत अंगेज करतब
देखने के लिए मुख्य मार्ग पर लोगो की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी।यह
शोभायात्रा फतेहगढ़ गुरुद्वारा से शुरू होकर कचहरी तिराहा से कोतवाली होते
हुए लालगेट उसके बाद लोहाई रोड स्थित गुरुद्वारे पर समापन किया गया
है।जिसमे सिख समाज के लोगो ने बाहे गुरु जी खालसा के जयकारों को लगाते हुए
भागीदारी की है।
No comments:
Post a Comment