ब्यूरो कानपुर- रवि गुप्ता
बिठूर थाना क्षेत्र के गंगा बैराज के पास एक तेज रफ़्तार कार और स्कूटी
में भीषण टक्कर हो गई जिसके बाद स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत
हो गई जबकि दूसरी बुरी तरह घायल हो गई घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर
भीड़ जुट गई वही लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने
मृतिका के सव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल युवती को अस्पताल में
भर्ती कराया।
परतापुर
हरि गांव की रहने वाले संगीता और शिवानी घरेलु काम से स्कूटी पर सवार
होकर बाजार जा रही थी तभी गांव से जैसे ही हाइवे के ऊपर पहुंची तभी दूसरी
तरफ से आ रही तेज रफ़्तार कार ने अनियंत्रित होकर स्कूटी में टक्कर मार दी
जिससे संगीत और शिवानी स्कूटी उछाल कर काफी दूर जा गिरी। वही टक्कर के बाद
ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई और गामीणो ने कार सवार चालक को पकड़ कर
उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद संगीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी
छोटी बहन शिवानी बुरी तरह घायल हो गई लोगो ने पुलिस के साथ घायल को अस्पताल
में भर्ती कराया
बिठूर
पुलिस ने बताया की दोनों लड़किया परतापुर हरी गांव की रहने वाली है अपने
घरेलु काम से बाजार जा रही थी और गांव से जैसे ही हाइवे के ऊपर चढ़ी तो
दूसरी तरफ से तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दिया जिसमे एक की मौत हो गई है
जबकि दूसरी घायल हो गई है ,लड़कियों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई
है वही आरोपी चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है
No comments:
Post a Comment