रिपोर्टर- राजित राम यादव
गर्भावती महिला का प्रसव दौरान हुई मृत्यु परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लगाए गंभीर आरोपथाना परसरामपुर के अंतर्गत एक बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध प्राइवेट अस्पताल मे गर्भवती महिला का डिलीवरी करने के दौरान हुई मृत्यु
परस रामपुर में चल रहे रामसुंदर मेमोरियल हॉस्पिटल मे स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी राम भजन अपने पत्नी मधु को कराया था एडमिट
परिजनों ने बताया कि डॉक्टर साहब ने कहा इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा पीड़िता को इंजेक्शन जैसे ही लगाए वह बेहोश हो गई जिसको होश नहीं आई होश ना आने पर डॉक्टर साहब के हाथ पांव फूलने लगे डॉक्टर साहब ने अपनी निजी गाड़ी से आनन-फानन में अयोध्या अस्पताल के लिए रिफर किया जहां उसकी मृत्यु हो गई
मामला थाने तक पहुंच गया थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह तहरीर मिलने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल रहे अवैध अस्पताल एवं डॉक्टर के ऊपर हो सकती है गंभीर कार्रवाई
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।