ब्यूरो गोरखपुर कृपा शंकर चौधरी
भारतीय वायु सेना से मिली अनुमति
गोरखपुर के सांसद रवि किशन विकास में योगदान देने में कहीं से भी पीछे नहीं हटते हैं चाहे वह सड़क हो चाहे वह रेल हो या फिर हवाई मार्ग गोरखपुर की व देश की आवाज बनकर संसद में जन समस्याओं को अवगत कराना हो व गोरखपुर की जनता की सुविधा के लिए रवि किशन निरंतर प्रयास में लगे हुए हैं उसी के मद्देनजर सांसद रवि किशन जब से गोरखपुर के सांसद हुए हैं तब से ही उनका प्रयास रहा की हवाई मार्ग को और सुगम किया जाए जिससे गोरखपुर की जनता अन्य शहरों से सीधे-सीधे जुड़ती नजर आए उसी के मद्देनजर उन्होंने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मुलाकात करके पत्र सौंपा था कि भारतीय वायु सेना को निर्देशित करें की गोरखपुर में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक उड़ान की अनुमति दी जाए जिससे आम जनता को सीधे-सीधे फायदा मिल सके उसी के मद्देनजर रखते हुए रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना को निर्देशित किया और अब गोरखपुर में उड़ाने आसान नजर आ रही हैं
रवि किशन के मीडिया सलाहकार समरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने उच्चाधिकारियों के साथ साथ मुख्यमंत्री को भी इस संबंध मे अवगत कराया था और मुख्यमंत्री का साथ मिलने के बाद यह काम और भी आसान हो गया और आज गोरखपुर की जनता को सीधे-सीधे फायदा मिलने जा रहा है इसके पहले सुबह 11:00 बजे से शाम को 5:30 बजे तक ही उड़ान की अनुमति थी जिससे आवागमन मे दिक्कतों का सामना आम जनमानस को करना पड़ता था परंतु सांसद रवि किशन के अथक प्रयास से यह अब आसान नजर आने लगा है अब सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक गोरखपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की जा सकती है इसके लिए उड़ान की अनुमति भारतीय वायुसेना द्वारा प्रदान कर दी गई है गोरखपुर की जनता की सुविधा के लिए सांसद रवि किशन निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं इस सुविधा के मिल जाने के बाद सांसद रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ ही साथ उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास को सार्थक बनाने के लिए आप दोनों लोगों का सादर आभार गोरखपुर की जनता अब आसानी से दूसरे प्रदेशों से जुड़ सकेगी और जनता को सीधे-सीधे इसका फायदा मिलने जा रहा है
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।