संवाददाता:अरविन्द शर्मा
कानपुर देहातः जनपद में प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे आयोजित किये जाने वाले सच का सामना में आज कुल 04 प्रकरण थे (1) थाना रसूलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2020 धारा 452/323/504/394 भा0द0वि0 के सम्बंध में वादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-अलग वार्ता की गयी विवेचक को विवेचना में निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए विवेचना का गुण/दोष के आधार पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया एवं वादी के आग्रह पर प्रकरण की जाँच कराने हेतु थाना शिवली को निर्देशित किया गया (2) थाना मंगलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/2020 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 के सम्बंध में प्रतिवादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी मुकदमा के द्वारा की गयी घटना की जाँच कर पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस कार्यालय में वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-अलग वार्ता की गयी विवेचक द्वारा उक्त अभियोग में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। साथ ही विवेचक को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में जाँच कर गुण/दोष के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। (3) थाना राजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 123/2019 धारा 376डी/342/120बी भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट के सम्बंध में आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। आज पुलिस कार्यालय में वादिनी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-अलग वार्ता की गयी विवेचक को निर्देशित किया गया कि विवेचना का गुण/दोष के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। (4) थाना अकबरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 112/2020 धारा 452/323/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट के सम्बंध में प्रतिवादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे विरुद्ध लिखाये गये मुकदमें में पुलिस/विवेचक निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रहे है। आज पुलिस कार्यालय में प्रतिवादी उपस्थित नही हुआ वादी/विवेचक उपस्थित हुये से अलग-अलग वार्ता की गयी विवेचक को निर्देशित किया गया कि विवेचना का गुण/दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।