ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
कानपुर देहात।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद कानपुर देहात के समस्त सेवायोजकों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के प्रसार के कारण लागू लाकडाउन मे अपने समस्त कर्मकारों का मार्च 2020 का वेतन भुगतान कर दिया जाये तथा इसकी सूचना श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय कानपुर देहात को उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि सेवायोजक अपने कर्मकारों का मार्च 2020 का वेतन भुगतान कराने मे असफल रहते हैं उनके इस कृत्य को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 का उल्लंघन मानते हुए तत्संबन्धित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्र्तगत विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।