कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
योगी सरकार में बह रही है चौमुखी विकास की गंगा : कमलेश पासवान
सांसद बांसगांव कमलेश पासवान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
आमजन की सुगमता हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में भीटी,खजनी, बांसगांव, भटौली गोला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (किमी. 8.600 से 11.400 एवं 26.170 से 41.330) (राज्य राजमार्ग सं.-146) कार्य हेतु ₹32 करोड़ 90 लाख की धनराशि को स्वीकृति दी है।धन स्वीकृति होने पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है।भीटी,खजनी, बांसगांव, भटौली गोला मार्ग चौड़ीकरण और सुंदरीकरण हो जाने आम जनता जनार्दन को आने जाने में अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।