मयंक पांडेय अमेठी
गौशाला की स्थिति दयनीय, देखभाल न होने के कारण मरी गायों को सडकों पर फेंका जा रहा, जन मानस त्रस्त
अमेठी जनपद के शाहगढ ब्लाक स्थित एक मात्र गौशाला राजापुर कौहार के गौशाला की स्थिति दयनीय हो गई है। यहां अंदर ही मरी गाय को हटाने की जुर्रत न तो वहां के अधीनस्थ कर्मचारी या सेक्रेटरी और न प्रधान द्वारा की जा रही है ।इसके पहले मरी हुई गायों को सड़क पर फेंक दिया गया था यह है हमारी सरकार की व्यवस्थाओं को चुनौती देती ये तस्वीरें। इससे आसपास के गांवों के लोगों को आने जाने वाले राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक तरफ यूपी सरकार गायों एवं गौवंश के लिए लाखों खर्च कर रही है लेकिन बंदरबाट की वजह से गौशाला कमाई का अड्डा बन कर रह गया है।यहां भूख से मर रहीं हैं गाय किंतु इसका कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है। इसके लिए गांव के निवासी बृजेश मिश्रा रमेश मिश्रा अंकित पांडे रामेश्वर आदि लोगों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।