बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट
जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश द्वारा जनता का सुना गया समस्या
बलरामपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा जनता दर्शन में लोगों की समस्याओ शिकायतों को सुना गया तथा उसके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालयों में प्रातः 2 घंटे प्रतिदिन जनता की शिकायतों की सुनवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। यदि किसी अधिकारी के विरुद्ध शिकायत मिलती है कि उनके द्वारा लोगों की समस्याएं समस्या शिकायत की सुनवाई नहीं की जा रही है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता की समस्याओ शिकायतों की सुनवाई के दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।