थाना रुधौली की सक्रियता के कारण दो साल से आपसी मन मुटाव के चलते बिछडे परिवार को मिलाया
रुधौली: रविवार को रुधौली पुलिस की सक्रियता, पहल और सूझ बूझ ने वैचारिक मतभेद के चलते एक वैवाहिक दंपत्ति को अलग होने के साथ एक परिवार को टूटने से बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डुमरी के वैवाहिक दंपत्ति गीता देवी व अजय कुमार के मध्य आपसी मतभेद के कारण विवाद था, जिसके फलस्वरूप दोनों पक्षो में विभिन्न न्यायालय में वाद विचाराधीन था तथा प्रकरण महिला आयोग में भी विचाराधीन था परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु प्राभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा व रुधौली पुलिस की सुजबुझ से दोनों परिवारों के आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया तथा दो मासूम बच्चों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया गया। मामले के हल होने में एसआई श्रीहरि राय, ब्रिजराज यादव, चंद्रकेश प्रजापति, चंद्र प्रकाश शुक्ला, महिला आरक्षी मनोरमा शर्मा ने सहयोग किया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।