कम्पाइन के चपेट में आने से मौत
बस्ती। गौर से शिवा घाट जाने वाले मार्ग पर शेखापुर में अचानक कम्पाइन के नीचे आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे की है। बताया गया गुलाब प्रसाद कसौधन उर्फ फूलचंद पुत्र शिव प्रसाद कसौधन ग्राम नरथरी पोस्ट मसूरनगर थाना गौर जो
बभनान सब्जी मंडी से सब्जी लेकर लौट रहे थे ।
अचानक शेखापुर मे कंपाइन के पहिए की चपेट में आने से फूलचंद कसौधन की मौके पर मौत हो गई।
कंपाइन की चपेट में आने से मौत के बाद शेखापुर चौराहे पर हड़कंप मच गया और परिजनों का रो रो कर हो रहा बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके गौर थाने की पुलिस पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।