गोरखपुर -: गाँव एवं चौराहे पर मच्छरों का प्रकोप बढा, फागिंग मशीन नदारद
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर।
गोरखपुर/सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर बेलवा खुर्द मे क्षमच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है लेकिन विकास खंड पिपराइच ब्लॉक के सोनबरसा बजार ग्राम सभा में, फागिंग मशीन के द्धारा छिड़काव नहीं किया जा रहा है, विकास खंड पिपराइच ब्लॉक के अधिकारीगण का ध्यान इस ओर नहीं पहुंच रहा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ कागजी कार्रवाई में ही छिड़काव की जा रही है। वही मच्छरों के प्रकोप से लोगों में मलेरिया बुखार होने की समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना है।