एक तरफ सैनिक लड़ाई तो दूसरे तरफ राजनीतिक लड़ाई
कृपा शंकर चौधरी
पहलगाम घटना के बाद जहां पूरा देश आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के विरोध में खड़ा है और सरकार से मांग कर रहा है कि इस बार हत्याकांड का बदला लेना जरूरी है तो दूसरी तरफ राजनीति करने वाली बड़ी पार्टियों के बीच इस बात का डर बना हुआ है कि कहीं ऐसा ना हो कि इन सब कार्यों का श्रेय दूसरी पार्टी उठा ले।
बात भारत की दो बड़ी पार्टी कांग्रेस और भाजपा की हो रही है देश एक तरफ पाकिस्तान से अब तब लड़ाई होने के बारे में सोच रहा है तो वही इन दोनों पार्टियों के बीच सोशल प्लेटफार्म पर राजनीतिक लड़ाई भी चल रही है।
दरअसल मामला वहां से शुरू हुआ जब पहलगाम घटना के बाद देश की विपक्षी पार्टियों द्वारा एकमत होकर सरकार के साथ होने की बात कही गई किंतु कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणियां भी सामने आई जो लोगों को अच्छी नहीं लगी इसी बीच एक पोस्ट कांग्रेस के द्वारा अपने एक्स पर पोस्ट करने पर मामला और बिगड़ गया। इस पोस्ट में एक कुर्ता पजामा पहने हुए व्यक्ति को दिखाया गया ऊपर लिखा गया गायब। भाजपा द्वारा उसे पोस्ट को देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए इस पोस्ट का कांग्रेस के द्वारा पोस्ट किया जाना बताया गया आनंद-फानन में लगभग 12 घंटे बाद स्थिति गंभीर देखते हुए कांग्रेस द्वारा उसे पोस्ट को हटा दिया गया लेकिन जहां देश पाकिस्तान से बॉर्डर पर लड़ाई के अब तब होते फसलों पर टिका हुआ है वही देश के अंदर राजनीति की भी लड़ाई जोरों पर है।