कारनामा -: जाना था कहीं और पहुंच गए कहीं और।
झंगहा (गोरखपुर)। थाना क्षेत्र के राजधानी गांव निवासी युवक को लीबिया की जगह दुबई भिजवाकर एजेंट ने 1.53 लाख की ठगी कर ली। मामला नवंबर 2024 का है। 15 दिन बाद ही किसी तरह घर लौटे युवक ने एजेंट रुपये मांगे तो वह टरकाता रहा। सोमवार को पीड़ित युवक ने झंगहा थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
राजधानी गांव निवासी मनोज साहनी से विदेश भेजने के लिए उसके गांव के ही एक ही एजेंट पर ठगी का आरोप है। तहरीर के अनुसार, आरोपी ने प्लंबर के कार्य के लिए लीबिया भिजवाने के नाम पर मनोज से 1.53 लाख रुपये लिए। इसके बाद सात नवंबर 2024 को उसने उसे लीबिया की जगह दुबई भिजवाया दिया। दुबई पहुंचने पर युवक ने जब उससे संपर्क किया तो उसने दो चार दिन वहां रुकने की बात कही। इसके बाद युवक वहीं रुक गया। दोबार संपर्क करने पर फिर रुकने की बात कही। इसके बाद युवक को अपने साथ हुई जालसाजी का शक हुआ।
दुबई में करीब 15 दिन घर से रुपये मंगाकर रूका। इसके बाद जैसे-तैसे रुपये का इंतजाम कर 24 नवंबर को गांव पहुंचा। गांव पहुंचते ही उसने एजेंट से रुपये की मांग की। एजेंट ने थोड़ा-थोड़ा कर रुपये वापस करने की बात कही। इसके बाद वह टरकाता रहा फिर रुपये देने से इन्कार कर दिया। इस पर मनोज ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देते हुए एजेंट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।