कृपा शंकर चौधरी रिपोर्ट कमलेश पासवान
गोरखपुर,मोतीराम अड्डा। खोराबार ब्लॉक स्थित रामपुर डाड़ी प्राथमिक विद्यालय पर रिनासां यूनिवर्सल क्लब गोरखपुर द्वारा मानव जीवन का उद्देश्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आचार्य पूण्येशानंद अवधूत द्वारा मानव जीवन के उद्देश्य को समझाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य पूण्येशानंद अवधूत ने बताया कि रिनासां यूनिवर्सल क्लब आनन्द मार्ग प्रचारक संघ का एक बौद्धिक संगठन है। रिनासां शब्द लैटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ पुनर्जागरण है। संगोष्ठी के विषय मानव जीवन का उद्देश्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मानव व्यक्तित्व त्रिस्तरीय है जैसे "शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक" ।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आनंद मार्ग सभी स्तरों की उन्नति के लिए सुसंगत व्यवस्थाएं दे रहा है जैसे सात्विक भोजन , योगासन आदि से कैसे शारीरिक स्वस्थ रहा जाए बताया जाता है ।प्रउत की व्यवस्था से समाज के सभी लोगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने कार्यक्रम समाज आन्दोलन के रूप मे चलाया जाता है।मानसिक उन्नति के लिए नव्य मानवतावादी शिक्षा तथा तदानुसार बौद्धिक प्रशिक्षित किया जाता है। योग साधना से अध्यात्मिक उन्नत किया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरूण राय द्वारा किया गया मुख्य वक्ता आचार्य पूर्णेशानंद अवधूत, डाक्टर धनीराम मौर्य और संचालन कृपा शंकर चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में संजय , गंगा सागर, महेन्द्र चौधरी, रघुनाथ, रत्नेश,पंचम सहित बहुत लोग मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
" frameborder="0" class"c large aligncenter" style="border:none;"> |
" frameborder="0" class"c large aligncenter" style="border:none;"> |
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.