अनियंत्रित पिकप के टक्कर से दो पहिया के उड़े परखच्चे
रिपोर्ट- प्रभाकर मिश्रा पाली गोरखपुर
सहजनवां थाना अंतर्गत गोहटा गांव के पास चड़राव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने तिलौरा के तरफ से आ रही दो पहिया से जा रहे व्यक्ति को सामने से मारी टक्कर। जिससे गाड़ी पर सवार व्यक्ति को गम्भीर चोट पहुँची । मौके पर उपस्थित ग्रामवासियो द्वारा घायल व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार ले जाकर उनका दवा कराया गया और उनके परिजनों को सूचना दिया गया ।पिकअप ड्राइवर को घटना स्थल पर उपस्थित लोग बैठाए रखे । ग्रामवासियो द्वारा 102 और थाना को इस घटना की सूचना दी गई मौके पर डायल 102 और थाने से हल्का दरोगा सुशील सिंह और दो सिपाही उपस्थित हुए ।दोनों गाड़ियों को सिपाहियों द्वारा थाने ले जाया गया ।घायलों की पहचान बंटी पुत्र दयाराम ,विक्की पुत्र बंटी, निवासी सेमरा मगहर सन्त कबीर नगर और श्यामलाल निवासी करतहरी के रूप में हुई ।