रामपुर बुजुर्ग के सड़क पर गन्दे नाली का पानी भरा, गांव के लोग का आना जाना हुआ मुस्कील
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा गोरखपुर।
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सरदारनगर ब्लाक अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग गांव में नाली का गन्दा पानी सड़क पर भर गया है। ऐसा लगता है जैसे आने जाने वाले लोगों को इस गंदे पानी से स्वागत किया जा रहा हो। इस रास्ते गुजरने के दरमियान लोगों के कपड़े गंदे हो जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि शायद उनके ग्राम सभा में सफाई कर्मी नहीं है जिसके कारण या नौबत बन आई है। इस संबंध में जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय बड़े बुजुर्ग सहित बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा सफाई नहीं करवाने के कारण लोग दुखी हैं।
गांव के रमेश पासवान, पप्पू पासवान, राजेश पासवान, रामदरश प्रजापति, मुन्ना चौरसिया,मतलू पासवान, विनोद चौरसिया,जोगिनी,गोबरी पासवान आदि द्वारा शिकायत कर समस्या का निधन की इच्छा की गई किंतु जिम्मेदार के मौन रहने से लोग आक्रोशित हैं।