अनियंत्रित बाइक सवार डिवाइडर से टकराया अधेड़ घायल
*रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर*
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार कस्बे में NH 28 के हाईवे पर सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे एक बाइक सवार अधेड़ हाईवे के डिवाडर से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गए ।सूचना पाकर पीआरवी 112 मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अधेड़ को एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल भिजवाया। प्राप्त सूचना के अनुसार रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के तारामंण्डल निवासी शरतेन्दु शुक्ला उम्र लगभग 55 वर्ष अपनी बाइक से सोमवार की सुबह कसया की तरफ जा रहे थे उसी दौरान सोनबरसा बाजार कस्बे के हाईवे पर उनकी बाइक अनियन्त्रित होकर डिवाइडर मे टकरा गई जिसमे वह अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गए । यह कुशीनगर के सुकरौली ब्लाक के देवतहा सीएचसी पर सहायक डेन्टिस्ट के पद पर कार्यरत है वह सोमवार की सुबह देवतहा सीएचसी पर ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे।