अनियन्त्रित होकर आटो पल्टा,दो छात्रा घायल
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे हाईवे के फ्लाईओवर पर शुक्रवार की शाम 4.30 बजे अनियन्त्रित होकर एक आटो पलट गया जिसमे आटो मे सवार परीक्षा देकर लौट रही दो छात्रा गम्भीर रुप से घायल हो गयी।सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल छात्रा को एम्बुलेंस 108 से पीएचसी पिपराइच भिजवाया।
कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर झुर्रियां निवासी रागिनी उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री आनन्द पासवान एवं देवरिया जिले के न्यू कालोनी शिव मन्दिर के पास की निवासी शिब्बू यादव उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्री बांकेलाल यादव शुक्रवार की शाम लगभग 4.30 बजे महाराणा प्रताप पालिटेक्निक कालेज गोरखपुर से बीएससी नर्सिंग का परीक्षा देकर आटो मे सवार होकर अपने घर जा रही थी तभी सोनबरसा बाजार के हाईवे के फ्लाईओवर पर आटो अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसमे दोनों छात्रा गम्भीर रुप से घायल हो गयी शिब्बू यादव सोनबरसा बाजार मे क्वार्टर लेकर रहती है और नर्सिंग का कोर्स कर रही है।