रिपोर्ट- विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
रिपोर्ट- विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे बुधवार को सुबह 7 बजे अंडर पास के निचे एक बच्ची को बचाने मे एक बाइक सवार युवक अनियन्त्रित होकर गिर गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया। सोनबरसा चौकी के कांस्टेबल प्रदीप कुमार द्वारा मौके पर पहुँचकर मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया और उनके परिजनो को युवक के मोबाईल से सूचना भी दिया गया।
पता चला कि महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महमदा निवासी जितेन्द्र पुत्र रामप्रताप 30 अपनी बाइक से बुधवार को सुबह सोनबरसा बाजार चौराहे से पिपराईच जाते समय सोनबरसा बाजार मे अंण्डर पास के निचे एक बच्ची को बचाने मे अनियन्त्रित होकर गिर गए और गम्भीर रुप से घायल हो गए थे।