अनुदेशको पर्यवेक्षको की सारंगधारी यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आहूत
उपेंद्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़
आजमगढ़। जिले में 12 फरवरी को सारंगधरी यादव की अध्यक्षता में पूर्व में संचालित अनौपचारिक शिक्षा योजना में कार्यरत रहे तथा समायोजन हेतु उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल करने वाले अनुदेशको एवं पर्यवेक्षको की जिला स्तरीय बैठक लालसा प्रसाद यादव के संचालन में आज रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के प्रांतीय महासचिव एवं जिलाध्यक्ष सारंगधारी यादव ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं खंड पीठ लखनऊ से अनेकों याचिकाओ को निस्तारित करते हुए इन याचियो को राज्य के किसी भी विभाग में नियुक्त करके नियमित वेतन भुगतान करने का आदेश पारित किया गया था। जबकि शासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। जिसके विरुद्ध सरकार के खिलाफ अवमानना के दर्जनों वाद दाखिल हुए उन में से कुछ की सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा सरकार को कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। कुछ अवमानना की सुनवाई 14 फरवरी को होनी है। जिसमें प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, अपर सचिव वित्त, विधि सचिव आदि उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट में तलब किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि सिंगल बेंच के आदेश के विरुद्ध सरकार लखनऊ पीठ में स्पेशल अपील दाखिल की थी जो खारिश हो चुकी है जबकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट नंबर 38477/2016 बालेंद्र प्रसाद राय व अन्य में स्पेशल अपील 13 फरवरी 2022 को चिफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई आदेश हेतु तारीख नियत है। ऐसे में शीघ्र ही अनुदेशको पर्यवेक्षक का भविष्य उज्जवल होगा। बैठक में जिला संरक्षक कृष्ण मोहन उपाध्याय, लालसा प्रसाद, अशोक कुमार, विजय कुमार, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश, गुलाब, हरीकेश, शंभू नाथ, सभाजीत, शम्मे आलम आदि लोगों ने संबोधित किया और हर संघर्ष में एकजुट रहकर सहयोग की अपील की बैठक में जिले के सैकड़ों अनुदेशक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।