अन्तर्राष्ट्रीय डांस डे पर गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया डांस
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी।सामने घाट स्थित गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अन्तर्राष्ट्रीय डांस डे के अवसर पर डांस प्रस्तुत कर उपस्थित जन का मन मोहा, खूब ताली बढोरी। डांस प्रस्तुति में समृद्धि सेठ, कृतिका केशरी, जहृन्वी कपूर, आकांक्षा उपाध्याय, रिया कपूर, सगुन सहानी,इसिता त्रिपाठी, ध्रुवीय पाण्डेय,तान्या जायसवाल, साक्षी तिवारी डांस प्रस्तुत की। निदेशक डा विनोद चतुर्वेदी, सह निदेशक राजनाथ तिवारी ,प्रिसिंपल ममता शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व बधाई दी।