अपना महत्व बताने के लिए शिक्षित और एकजुट होना जरूरी: रावण
रूधौली, बस्ती। हर सुबह दो तरह की घंटी सुनाई देती है एक मंदिर और दूसरी स्कूल की, अब आपको तय करना है कि आप स्कूल जाएंगे या मंदिर, बाबा साहेब ने हमे शिक्षित बनाने का संदेश दिया था, लेकिन हम पूंजीपतियों और बड़े लोगो के नीचे दबते चले गए और यही कारण है कि आज हम समाज के सबसे पिछड़े तबके में गिने जाते है। पिछले चार-पांच सालों से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने समाज के दलित व पिछड़े तबके के लोगों के अधिकारों को संरक्षित करने का हर संभव प्रयास किया।
उक्त बातें रुधौली में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को रुधौली मैं आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर समीउल्लाह, मो० शकील, जबीउल्लाह, कन्हैया, राजेशधर द्विवेदी, राहुल देव, अवनीश कुमार, अनिष्क यादव, राम ललित, राम केवल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।