अपनी कार्यशैली से उन्नति की शिखर की तरफ अग्रसर है वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
सरदार नगर गोरखपुर। किसी संस्थान का मैनेजमेंट उसके पहचान की दिशा को बनाती है और यह निर्धारण करती है कि समाज में संस्थान की छवि क्या होगी । अपने अच्छे मैनेजमेंट के कारण सरदार नगर स्थित वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल की अलग पहचान बन गई है।
दरअसल 16 फ़रवरी गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्राइम टाइम मीडिया द्वारा आयोजित एक समारोह में विश्वविख्यात क्रिकेटर श्री सुनील गावस्कर के द्वारा गोरखपुर के सरदार नगर स्थित वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल को शहर के सबसे तेज़ी से आगे बढ़ते स्कूल के लिए सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार स्कूल के चेयरमैन और मोमेंटम कोचिंग के डायरेक्टर श्री अरविंद त्रिपाठी द्वारा लिया गया । इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा की यह पुरस्कार स्कूल के सभी छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्य , शिक्षकों , कर्मचारियों और सभी शुभचिंतकों को समर्पित है ।उन्होंने कहा कि इस तरह के पुरस्कार से और अच्छा करने के लिये मनोबल बढ़ता है । बताते चले कि वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल गोरखपुर के सरदार नगर स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कक्षा 12वीं तक का स्कूल है । स्कूल परिवार के सभी सदस्यों , निदेशक तूलिका त्रिपाठी एवं शैलेंद्र त्रिपाठी तथा प्रिंसिपल डॉ आर के मिश्र ने बधाई दी और श्री त्रिपाठी ने कहा कि वर्टेक्स स्कूल क्षेत्र का नंबर 1 स्कूल ऐसे ही नहीं बना। इसके पीछे सभी शिक्षकों की मेहनत एवम अभिभावकों का विश्वास है।विगत वर्षो में स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते आए है।चाहे बोर्ड एग्जाम हो या कंप्टीशन के एग्जाम या स्पोर्ट्स सब में स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन रहा है। और हम आगे भी इस लय को बनाए रखेंगे। क्यू की स्कूल बच्चों
के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है।