अभिभावक शिक्षक मासिक बैठक हुई संपन्न
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
चौरी चौरा/सरदार नगर। आज दिनांक 29/08/2022को अभिभावक शिक्षक संघ मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय बिलारी सरदार नगर गोरखपुर में प्रधानाध्यापिका शिखा त्रिपाठी के द्वारा विद्यालय में अभिवावकों संघ मासिक बैठक कर मीटिंग में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रधानाध्यापिका द्वारा निपुण लक्ष्य के बारे में चर्चा की कई बच्चों को समय से विद्यालय में बच्चों को भेजे डी बी टी के तहत बच्चों के खाते में बच्चों के ड्रेस का बारह सौ रूपया गया है। जिसमें अभिभावक को बताया गया। ड्रेस दो सेट ,जूता, स्वेटर,बैग,कापी कलम, कायाकल्प, आधार सत्यापन भी बताया गया की खाता जो आप लोगों का आधार से लिंक रहेगा।तभी पैसा आयेगा नहीं सत्यापन हुआ नहीं है तो करा लें। बच्चों के छात्र उपस्थित बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। अध्यापक उपस्थितपर भी चर्चा हुई। अध्यापक व अभिभावक के साथ सम्बन्ध अच्छा रहे। अभिभावक का विद्यालय से लगाव रहे।चहक रेडिनेस कार्यक्रम का दूसरा एपीसोड के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिखा त्रिपाठी,प्रभा (स अ)आंसू शिक्षामित्र, सोभनाथ विश्वात्मा बच्चों के अभिभावक नेमा देवी, शान्ति, धनेशरी,करम्दानी,निरमा,चन्दा इत्यादि