महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय पेंचक सिलाट टीम का हुआ चयन।
रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे आजमगढ़
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ से संबद्ध पूर्वांचल पीजी कॉलेज रानी की सराय में अंतर महाविद्यालयीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप व विश्वविद्यालय टीम सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कालेजों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य चयनकर्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय पेंचक सिलाट खिलाड़ी व पेंचक सिलाट खेल संघ के महासचिव
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहें साथ ही चयनकर्ताओं में सर्वोदय पीजी कॉलेज के डॉ अमरजीत, डीएवीपीजी कॉलेज के विपिन चंद्र अस्थाना,
राष्ट्रीय निर्णायक ज्ञानेंद्र चौहान,शिवम तिवारी, दिनेश चौहान, सूरज यादव, श्रेया सिंह रहें।
विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव प्रोफेसर प्रशांत कुमार राय ने बताया की गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ,अमृतसर पंजाब में इसी माह 24 से 26 मार्च को आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालय पेंचक सिलाट पुरुष/महिला चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है जिसके लिए विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाडियों के मध्य चैंपियनशिप का आयोजन कर टीम का चयन किया गया है जिसमें पुरुष वर्ग में -
45-50 किलो भार वर्ग में निखिल प्रजापति , 50-55 किलो भार वर्ग में अनमोल यादव, 55-60 किलो भार वर्ग में प्रद्युम्न चौहान, 60-65 किलो भार वर्ग में गुलशन राजभर, 65-70 किलो भार वर्ग में विजय राय, 70- 75 किलो भार वर्ग में शशिकांत यादव, 75-80 किलो भार वर्ग में अभिषेक यादव, 80-85 किलो भार वर्ग में शिखर सिंह तथा 95- 110 किलो भार वर्ग में अभिनव श्रीवास्तव शामिल हैं तथा
महिला वर्ग में
45 किलो भार वर्ग में अनिशा गोंड, 45-50 किलो भार वर्ग में स्वेजल यादव, 50-55 किलो भार वर्ग में सोनिया सिंह,55-60 किलो भार वर्ग में शिखा यादव, 60-65 किलो भार वर्ग में रानी दुबे शामिल हैं।
यह सभी खिलाड़ी आगामी अंतर विश्वविद्यालय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में आजमगढ़ विश्वविद्यालय की तरफ से प्रतिभाग करेगें।
इस अवसर पर पूर्वांचल पीजी कॉलेज के व्यवस्थापक डॉ पंकज कुमार मिश्रा सहित दर्जनों महाविद्यालय के शिक्षकगण व खिलाड़ी उपस्थित रहें।