अमेठी -: स्टॉक में कमी मिलने पर राशन कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा
मयंक पाण्डेय अमेठी
अमेठी। गौरीगंज तहसील अंतर्गत शाहगढ़ ब्लॉक में ग्राम सभा राजापुर कौहार के कोटेदार अमृतलाल पर स्टॉक में कमी मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ग्रामीणों द्वारा डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दी गई शिकायत में कहा गया था कि उक्त कोटेदार द्वारा विगत कई महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है। जिसमें गठित टीम द्वारा कोटे की जांच की गई और दिनांक 14 अगस्त 2023 को राशन में कमी पाई गई । कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है एवं ग्राम प्रधान तथा लगभग 50 ग्रामीणों के समक्ष गोदाम को सील किया गया है।
इन सब कार्रवाई के बाद दिनांक 16 एवं 17 अगस्त को कोटेदार द्वारा ग्रामीणों से अंगूठा लगाया गया तथा कोटेदार पत्नी द्वारा लगातार ग्रामीणों के बीच कहा जा रहा है कि मेरा पैसा सक्षम अधिकारी तक पहुंचा दिया गया है और मेरा कोटा बर्खास्त नहीं होगा।
बताते चलें इस ग्राम सभा में कुल 3 विद्यालय हैं जिसमें डेढ़ सौ से 200 बच्चे पढ़ाई करते हैं जिनको 3 महीने से एमडीएम का अनाज नहीं मिला है।
सोशल मीडिया पर हो रही है वीडियो वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कोटेदार द्वारा मोटरसाइकिल पर राशन लेकर जाया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कोटेदार एवं अधिकारियों के मिली भगत का आरोप लगाया जा रहा है।