Go!
अम्बेडकर यात्रा विशेष गाड़ी के यात्रियों का माला पहनाकर हुआ स्वागत

अम्बेडकर यात्रा विशेष गाड़ी के यात्रियों का माला पहनाकर हुआ स्वागत

कैलाश सिंह विकास वाराणसी 

वाराणसी । भारत गौरव रेलगाड़ी श्रृंखला के अन्तर्गत भीम राव  अम्बेडकर यात्रा विशेष गाड़ी आज पूर्वोतर रेलवे वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पहुँची ।

बनारस स्टेशन पर अम्बेडकर यात्रा विशेष गाड़ी के यात्रियों  का अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री ज्ञानेश त्रिपाठी एवं अन्य मण्डलीय अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा व्यवस्थित तरीकों से सभी यात्रियों को काशी भ्रमण के लिए बसों में बैठाया गया । अम्बेडकर यात्रा विशेष गाड़ी के सभी यात्री बनारस स्टेशन पर काफी  प्रसन्न दिखे तथा व्यवस्था  से जुड़े सभी महकमों  के प्रति आभार व्यक्त किया । विशेष गाड़ी से पधारे सैलानियों ने बनारस स्टेशन भव्यता को निहारा तथा बनारस स्टेशन भवन,सामान्य यात्री हाल में स्थित शिवगंगा स्वरूपी फौवारे,धरोहर के रूप में सुसज्जित नैरो गेज के इंजन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित उद्यान  समेत सेल्फी पॉइंट  की खूबसूरती को कैमरे में उतारा । उल्लेखनीय है की 07 रातों एवं 08 दिनों की यात्रा वाली यह "भारत गौरव विशेष ट्रेन" 14 अप्रैल,2023 को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से प्रस्थान कर सबसे पहले बाबा साहब की जन्मस्थली डा अम्बेडकर नगर (महू) इसके उपरान्त नागपुर साँची होते हुए आज बनारस  स्टेशन पहुँची है । इसमें यात्रा करने वाले सैलानियों को वाराणसी में काशीविश्वनाथ धाम एवं सारनाथ बौद्ध विहार समेत दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के पश्चात रात्री 10:00 बजे बौद्धस्थली गया के लिए रवाना किया जायेगा  ।

ज्ञातव्य हो की बाबा साहब की 132 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय,समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, रेल मंत्रालय एवं आई.आर.सी.टी.सी. ने संयुक्त रूप से बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जन्म स्थान,दीक्षा स्थल,मोक्ष स्थल के साथ-साथ प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थलों से परिचय कराने के उद्देश्य से इस विशेष गाड़ी का संचालन किया गया है । बाबा साहब अम्बेडकर विशेष यात्रा पर्यटक गाड़ी में कुल 10 वातानुकूलित कोच लगाये गये हैं जिसमें 600 पर्यटक आरामदेह यात्रा कर सकते हैं । इस विशेष पर्यटन गाड़ी में रसोई यान(पैंट्री कार) कोच की सुविधा भी है जो समयबद्धता के साथ चाय,नाश्ता एवं शाकाहारी भोजन उपलब्ध करा रही है । इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के मुक्कमल व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल की विशेष टुकड़ी स्कोर्ट कर रही है । बाबा साहब अम्बेडकर यात्रा " भारत गौरव पर्यटक गाड़ी की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की सराहनीय पहल के अनुरूप है ।

| |
Leave a comment
I1DR

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams