अर्थव्यवस्था गिर रही है , बेरोजगारी एवं महंगाई नित नई ऊंचाइयां छू रही है-: प्रोफेसर अनिल कुमार उपाध्याय
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी 12/7/22 , देश की गिरती अर्थव्यवस्था , बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों की एक आवश्यक बैठक आज शाम 4:00 बजे से होटेल पतंजलि के सभागार में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि अर्थव्यवस्था गिर रही है , बेरोजगारी एवं महंगाई नित नई ऊंचाइयां छू रही है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है ,अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर है , रुपए का अवमूल्यन तेजी से हो रहा है , वर्तमान प्रधानमंत्री ने पहले कहा था की जिस देश का रुपया गिरता है उस देश का प्रधानमंत्री कमजोर होता है ।प्रोफेसर उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास अयोग्य मंत्रियों की भरमार है एक अदद वित्त मंत्री नहीं है जो गिरती अर्थव्यवस्था को संभाल सके ।
बैठक में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कार्य परिषद के पूर्व सदस्य डॉक्टर उमापति उपाध्याय ने कहा की जब जब कांग्रेश कमजोर हुई तब तक देश संकटों से गिरा , अब समय आ गया है कि पहले कांग्रेस को मजबूत बनाएं । डॉक्टर उमापति उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने जनता का ध्यान भटकाने एवं भक्तों के माध्यम से व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के जरिए अपना दिमागी गुलाम बनाए रखने के लिए
हिंदू - मुस्लिम , मंदिर - मस्जिद , भारत - पाक , कब्रिस्तान - श्मशान , गाय - गोबर , काशी - मथुरा जैसे मुद्दों में उलझा दिया है । जिससे जनता चाह कर भी गिरती अर्थव्यवस्था , बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी , शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विषय में सोचना तो दूर उस पर चर्चा तक नहीं कर पा रही है उन्होंने कहा कि अब समय दूर नहीं है जब भारत की भी दशा श्रीलंका जैसी होगी ।
बैठक का संचालन करते हुए डॉ जितेंद्र सेठ ने कहा कि तथाकथित मजबूत प्रधानमंत्री चीन के सामने नतमस्तक हैं लेकिन शेखी बघारने से नहीं चूकते यही मजबूत प्रधानमंत्री बिना बुलाए बिरयानी खाने पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ की मां से आशीर्वाद लेते हैं एवं उन्हें साड़ी भेंट करते हैं । डॉ जितेंद्र सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री एक एक कर पूर्व सरकारों द्वारा बनाए गए उद्योगों , संस्थानों एवं राजकीय इंस्टिट्यूशन को अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों बेचते चले जा रहे हैं । यह देश नहीं बिक रहा है तो क्या बिक रहा है ?
बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री डॉक्टर उमापति उपाध्याय , डॉ जितेंद्र सेठ , प्रमोद श्रीवास्तव , राकेश चंद्र शर्मा , सुभाष राम , उमा शंकर शुक्ला , वीरेंद्र सिंह , राजेंद्र प्रसाद जायसवाल , राजेंद्र तिवारी बबलू महंत , श्रवण गुप्ता , सतीश कुमार कसेरा , संतोष चौरसिया , राजेश त्रिपाठी , सुरेंद्र पांडे , सुरेश शर्मा , अशोक जायसवाल , निमेष चंद गुप्ता , अमित तिवारी , ज्ञान प्रकाश गुप्ता सहित तमाम कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे ।
बैठक का संचालन डॉ जितेंद्र सेठ एवं धन्यवाद प्रकाश राकेश चंद्र शर्मा ने किया ।