अर्ध निर्मित नाली के गड्ढे में जलजमाव से बीमारियों को दावत
रिपोर्ट - कमलेश कुमार पासवान मोतीराम अड्डा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा " स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" को धता देते हुए मोतीराम अड्डा चौराहे पर अर्ध निर्मित नाली के गड्ढे में जलजमाव से बीमारियों को दावत देने का व्यवस्था किया गया है। जलजमाव से जहां एक तरफ जल जनित बीमारियां फैलने की आशंका है वहीं दूसरी तरफ फैल रहे दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान हैं।
गौरतलब है कि मोतीराम के लोगों को सुविधा के नाम पर नाले की व्यवस्था की गई किंतु नाली के जल का निकासी की व्यवस्था ना होने और नाली का पूरा निर्माण ना करने से खोदे गए गड्ढों में इस समय पानी भर चुके हैं जिससे दुर्गंध के साथ-साथ जल जनित बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ चुकी हैं।
स्थानीय कमलेश गुप्ता ने बताया कि लोगों के घर के सामने नाली के लिए गड्ढा खोदा गया है जिसमें घर से निकलने वाले गंदे पानी भरने से दुर्गंध आती रहती है साथ ही बच्चों के नाली में गिर कर दुर्घटना होने काफी डर रहता है। सुनील,मोछू,ने बताया कि पानी जमा होने से उसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं जो रात तो रात दिन में भी ठीक से बैठने नहीं देते हैं।