अलाव की व्यवस्था को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट उपेंद्र कुमार पांडे आजमगढ़
आजमगढ़ जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड से जहां आमजनमानस कराह रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर अलाव नहीं जलाये जाने से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने अलाव जलाये जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि नगरपालिका परिषद आजमगढ़ के द्वारा पर्याप्त मात्रा मंे अलाव नहीं जलाये जा रहे है, जबकि इधर कई दिनो से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसको देखते हुए जिला प्रशासन से मांग किया गया है कि नगरपालिका परिषद आजमगढ़ के सभी चौराहे व तिराहो पर जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था की जाय।