अलौकिक हनुमान जी का दर्शन कर भक्तगण हुये निहाल
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। रामनगर स्थित काशीराज किला के दक्षिण हिस्से विराजमान अद्भुत अलौकिक हनुमान जी का भक्तगण आज दर्शन कर पापो का नाश करने की गुहार लागायी!
हनुमान जी अद्भुत दर्शन पाने के लिए भक्तगण सुबह कतार बध्द होकर खड़े रहे!जैसे ही सुबह दस घड़ी मे बजे, मंदिर का पट खुलते ही जयकार के साथ दर्शन कर पापो को हरने, सुख समृध्दि की गुहार लगाई!
ज्ञातव्य हो कि हनुमान जी का साल मे एक बार आज के दिन सुबह दस बजे से सांय पांच बजे तक दर्शन मिलता है