अवनीश कुमार शुक्ल Asoc ने वाराणसी मण्डल वाराणसी के कार्यभार किया ग्रहण
रिपोर्ट कैलाश सिंह विकास वाराणसी
प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ०प्रभात कुमार के निर्देश के क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय वाराणसी मण्डल वाराणसी कार्यालय में श्री अवनीश कुमार शुक्ल सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने वाराणसी मण्डल वाराणसी में कार्यभार ग्रहण किया एवं जिला संस्था का आवश्यक बैठक विभिन्न पदाधिकारी गण के उपस्थित में बी०टी०एस०स्कूल कमच्छा में संपन्न हुआ। बैठक में Asoc महोदय ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी मण्डल में स्काउट गाइड कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू कर संचालित करें। बैठक के उपरांत प्रशासन एवं जिला संस्था के द्वारा तीन दिवसीय रथयात्रा मेला सहायता शिविर का उद्घाटन हुआ उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ०हरेंद्र कुमार राय पूर्व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड सदस्य उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि डॉ०चारू चंद्र राम त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, डॉ०जयप्रकाश पाण्डेय जिला आयुक्त,डॉ०श्रीप्रकाश सिंह जिला मुख्यालय आयुक्त इत्यादि सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ०अंजू राय ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमिताभ पाठक,जाकिर हुसैन Dtc स्काउट, डॉ० मीना कुमारी Dtc गाइड, सुश्री शकीला खातून, प्रीति पटेल,अभिषेक गौरव,आशु वर्मा इत्यादि जनपद के स्काउट/गाइड प्रभारी एवं पदाधिकारी उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड वाराणसी ने किया।