असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक मना दशहरा
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/पिपराइच ब्लाक के सोनबरसा बाजार मे शनिवार को असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा का लगा मेला।इस दौरान।मेले मे कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया और अन्त मे।राम और हनुमान जी के साथ राम और रावण में युद्ध शुरू हुआ जिसमे राम ने रावण का वध कर दिया उस दौरान रावध धू -धू कर जल गया जिससे असत्य पर सत्य की विजय हुई और धूमधाम से दशहरा मनाया गया।बच्चे,युवक और महिलाओं ने इस मेले मे आकर रामलीला देखा और मेले मे बच्चों ने जम्पिंग पर उछल कुद कर एंव महिलाऐ चाट फुलकी पर और युवकों ने जिलेबी के दुकानों पर जाकर आनन्द लिया। इस दौरान एम्स थाने की पुलिस एवं पी,ए,सी सहित सोनबरसा चौकीप्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह मय फोर्स के साथ चपे चपे पर मौके से मुस्तैद रहें। इस दौरान सोनबरसा चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया की मेला करने आई महिलाओं के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे। इस लिए मेले में और चौराहे पर एवं अंडर पास के नीचे व सोनबरसा बजार क्रासिंग पर जगह जगह पी,ए,सी,के फोर्स एंव एम्स थाने की महिला दरोगा व महिला कांस्टेबल फोर्स की तैनाती कि गई।