अहरौला पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को किया पकड़ी तिराहे से गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ ::जिले के अहरौला थाने पर एक वादिनी द्वारा तहरीर दी थी कि विपक्षी दिवाकर पुत्र स्व राधेश्याम, रुची पुत्री त्रिभुवन, निवासी गण पकड़ी (मुबारकपुर) थाना अहरौला द्वारा वादिनी को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया। तहरीर के आधार पर अहरौला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा की विवेचना उप निरीक्षक राकेश तिवारी द्वारा की जा रही थी कि आज शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मुकदमे में वांछित एक आरोपी को पकड़ी तिराहे के पास देखा गया है। उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी व मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम विक्रम पुत्र त्रिभुवन निवासी पकड़ी, मुबारक पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष बताया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।