अक़ीदत के साथ मनाया गया मस्तान शाह का उर्स।
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा। अंसारी टोला गांव में स्थित मस्तान मुनीर शाह बाबा का उर्स बड़े अक़ीदत के साथ मनाया गया।उर्स में दूर दराज़ के अकीदतमंद उर्स में शरीक होकर चादर व गागर पेश किया और देश की तरक्की व अमन चैन की दुआ किया।इस मौके पर मदरसा नुरुल इस्लाम के प्रिंसिपल हाफिज रहमत अली,प्रबंधक मु इद्रीस,मास्टर रियाजुद्दीन,इरशाद अहमद,कमेटी के संचालक ताज मुहम्मद,वसीम अंसारी,पत्रकार मुहम्मद फ़ारूक़ आदि लोग मौजूद थे।