आँधी मे ईट और लोहे की जाली गिरने से एक बुजुर्ग व एक युवक गम्भीर रूप से घायल
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे तेज आँधी और पानी आने से सीमेन्ट सीट से बने मकान के निचे सो रहे बुजुर्ग रामलखन यादव 65 के ऊपर ईट गिरने से गम्भीर रुप से घायल हो गयें।आनन फानन मे परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिये एम्स ले गयें।जबकि तेज आँधी से छत पर सो रहे सोनबरसा बाजार निवासी रघुनाथ जायसवाल 49 पुत्र स्व०रामसहाई जायसवाल के सिर पर लोहे की जाली गिरने से गम्भीर रुप से घायल हो गयें।परिवारिकजनों ने इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया।
ऑंधी तुफान ने बिजली विभाग के उपर भी तांडव मचाया है। जगह जगह तार पोल व ट्रांसफर पर पेड़ टुटकर गिरने से खोराबार के विधुत उपकेन्द्र के सोनबरसा कस्बे में व आस पास के क्षेत्रों बिजली सप्लाई ठंप होने से कुछ लोगो के टंकी की पानी खत्म होने और मोबाइल चार्ज ना होने पर लोग प्रसान दिखे।