आंखों में आसूं लिए भक्तों ने मॉं की प्रतिमाएं विसर्जित किया।
विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर
गोरखपुर/एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बजार कस्बे में दुर्गा पंडाल की सभी स्थापित माँ दुर्गा की मुर्ति सोमवार को सोनबरसा चौकी की पुलिस फोर्स के साथ मय श्रद्धालु नाचते बाजाते 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगदीशपुर के हाईवे के फरेन नाले में विसर्जित किया गया। श्रद्धालुओं ने रात 1 बजे तक चार मुर्ति विसर्जित किया।
अप्रिय घटनाएं न हो के मद्देनजर सोनबरसा चौकी पुलिस द्वारा रुकी सभी चार मुर्ति रात 1 एक बजे तक विसर्जित कराया गया।