आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा गोल्डन फॉर्चून होटल में काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न
रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे आजमगढ़
आजमगढ़:: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय एवम एसोसिएशन के मंडल संयोजक मनोज पांडेय ने समाजसेवी गोल्डन फॉर्चून होटल के एमडी संतोष यादव को एसोसिएशन द्वारा सम्मान पत्र एवं कवि लेखक उद्योग इंटर कॉलेज कोयलसा के प्रवक्ता द्वारा अंगवस्त्रम एवं प्रवक्ता लेखक दिनेश कुमार द्वारा बुके एवं शायर ताज आजमी कवि रोहित राही द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गोल्डन फार्चून होटल के एम. डी. श्री संतोष यादव ने की।संचालन वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार संजय कुमार पाण्डेय जी ने किया।
कवि रोहित राही ने वर्तमान परिवेश में बदलते हुए रिश्तो के ऊपर अपनी कविता पढी- "जमाने को बदलते हुए हमने देखा। साथ वालों को पलटते हुए हमने देखा।" इसके उपरांत प्रवक्ता कवि महेंद्र मृदुल ने सांप्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए अपने गीत प्रस्तुत किए जो बहुत सराही गई।
"प्रेम का बीज दिल के गहर बोइए।
साथ हर खुशी की लहर बोइए।
जो लगाते फसल काटते हैं वही।
भूलकर भी न कोई जहर बोइए। शायर ताज आजमी ने अपनी रचना पढी। जख्म खाते रहे मुस्कुराते रहे दोस्ती दोस्तों से बढ़ाते रहें। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी होटल के एमडी संतोष यादव ने कहा कि एसोसिएशन ने जो हमें सम्मानित किया है उसके प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं और कवि शायर द्वारा जो रचनाएं प्रस्तुत की गई हैं बहुत ही सराहनीय है इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी। अंत में उद्योग इंटर कॉलेज कोयलसा भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता दिनेश कुमार एवम मंडल संयोजक मनोज पांडेय ने कवियों का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने अपने शेरो शायरी के माध्यम से माहौल को खुशनुमा बना दिया।