मेंहदी प्रतियोगिता में साक्षी, कौन बनेगा लखपति प्रश्न मंच में रचना को मिला प्रथम स्थान
रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे आजमगढ़
बिजलीकर्मियों की बर्खास्तगी या गिरफ्तारी हुई तो 72 घंटे सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में होगी तब्दील।
आजमगढ़। जिले के सिधारी स्थित हाइडिल पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मियो का अपने मांगो के समर्थन में हड़ताल जारी है। अपने मांगो को लेकर कर्मचारियो ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जबतक उनकी मांगो को सरकार मान नहीं लेती यह लड़ाई जारी रहेगी। समिति के संयोजन प्रभुनरायण पाण्डेय प्रेमी ने कहा कि यह हड़ताल सरकार की हठवादिता के चलते चल रहा है, सरकार से कई दौर की वार्ता हुई, उर्जा मंत्री ने विद्युतकर्मियो के मांगो को मान लेने का आश्वासन दिया था लेकिन वो वादा आजतक पूरा नहंीं किया गया जिसके चलते अब आरपार की लड़ाई विद्युतकर्मी लड़ेंगे। तो वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष राजनरायण सिंह ने कहा कि सरकार कई संविदा कर्मियो को खिलाफ जो कार्रवाई की है वो सराकर गलत है, संविदाकर्मी अपना हक मांग रहे है तो सरकार को दिक्कत हो रही है, इसी प्रदेश में कई जगहो पर संविदाकर्मियो को 25 हजार मिल रहा है तो कही पर आठ हजार, इन विसंगतियो को दूर करने का उर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया था लेकिन तीन माह से उपर बीत गया कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते मजबूर होकर कर्मचारियो को हड़ताल करना पड़ा।