आईएजे गणतंत्र दिवस समारोह पर बच्चों ने किया ध्वजारोहण, संगोष्ठी व देश भक्ति गीत पर थिरके उपस्थित जन
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। कबीर चौरा स्थित एस वी आई मीडिया & ट्रेनिंग के सभागार में इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट ने आईएजे गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता डा कैलाश सिंह विकास (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएजे) ने किया।
ध्वजारोहण मुख्य अतिथि गणेश चंद्र बेलवाल, व बालक तेजस कुमार सिंह व युवराज खरवार ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत वाराणसी जिला अध्यक्ष विक्की वर्मा ने किया।
उक्त अवसर पर मोहम्मद दाऊद (राष्ट्रीय महामंत्री, आईएजे), आंनद कुमार सिंह (राष्ट्रीय संगठन मंत्री) की विशेष गरिमामय उपस्थिति रही।
नज़र न्यूज नेटवर्क सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
देश भक्ति गीत पर नृत्य कर विक्की वर्मा व तेजस कुमार सिंह ने सभी का मनमोह लिया।
संचालन सुनील शर्मा व धन्यवाद प्रकाश आचार्य ने किया।
समारोह में सर्वश्री राकेश विश्वकर्मा, गोपाल यादव, अनुपम भट्टाचार्य, सुरैया बानो, सुनील शर्मा, ओमप्रकाश यादव, आबिद अहमद, अथर्व शर्मा, विक्रम कुमार,विनय श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।