आईएजे ने राष्ट्रवादी संत, महामण्डलेश्वर व पूर्व सांसद का बाबतपुर हवाई अड्डा पर किया अभिनंदन
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दिल्ली से काशी की धरती पर पधारे स्वामी आनंद जी महाराज (प्रखर राष्ट्रवादी प्रभुप्रमत्त संत), महा स्वामी श्रीमद् धर्मदास जी महाराज ( महामण्डलेश्वर, नई दिल्ली) डा मुकेश साहू( पूर्व सांसद, गुजरात) का भव्य अभिनंदन इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आंनद कुमार सिंह, वाराणसी मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमार, वाराणसी जिला अध्यक्ष रिषि देव उपाध्याय, वाराणसी जिला महामंत्री राजू वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अजय चंद्र सेठ, सरिता गिरी, राज बाबा ने माल्यार्पण कर शाल, स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि अतिथि गण को रविवार को ओबरा में आयोजित समारोह में शामिल होना है बाबतपुर से ओबरा के लिए आयोजिका सरिता गिरी के साथ रवाना हो गये।