आईएजे परिवार ने गांधी शास्त्री जयंती मनाई
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) ने आज कबीर चौरा स्थित कैंप कार्यालय एस वी आई मीडिया & ट्रेनिंग के सभागार में गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनाई।
उपस्थित जनों माल्यार्पण कर गांधी, शास्त्री जी को याद किया। सत्य अहिंसा, के रास्ते पर चलने का आवाहन किया। साथ ही जय जवान जय किसान के नारे को बुलंद किया।
जयंती में आईएजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास, राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद दाऊद, मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमार, जिला महामंत्री राजू वर्मा, जिला मंत्री प्रकाश आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार शिवमूर्ति दूबे, तेजस कुमार सिंह सहित आईएजे परिवार के पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल रहे।
आज सुबह से रिमझिम बारिश भी हुई। इंद्र भगवान भी रिमझिम बारिश कर मौसम सुहाना कर दिये।