आईजी ने प्रैक्सिस के विद्यार्थियों को दिये सफलता के टिप्स
मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली
रुधौली: रविवार को आईजी आर के भारद्वाज ने प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली के छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता के लिए कई उपयोगी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है और अपनी कमियों का पता लगाकर उसमें निरंतर सुधार करते हुए हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। मेहनत और लगन के साथ ही धैर्य से कुछ भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खास तौर पर छात्राओं से अपनी फोटो आदि को फेस बुक में शेयर करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कई बार असामाजिक तत्व फर्जी आईडी बनाकर ब्लैक मेल करते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पंकज पाण्डेय ने किया। इस दौरान प्रबंधक सुशांत पाण्डेय भी मौजूद रहे।