Go!
आईटी व सोशल मीडिया की जिला कार्यशाला सम्पन्न

आईटी व सोशल मीडिया की जिला कार्यशाला सम्पन्न

गोरखपुर ब्यूरो 

 

गोरखपुर । 28 सितम्बर2023 को एनेक्सी भवन में भाजपा गोरखपुर जिला के आईटी व सोशल मीडिया विभाग की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया,जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश सह संयोजक आईटी विभाग उत्तर प्रदेश हिमान्शु राज से आईटी और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को जिला कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया,उन्होंने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को जीतने के लिये साइबर योद्धाओं को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म के उपयोग को बताया।

उन्होंने कहा सोशल मीडिया के वर्तमान चैलेंज को समझने की जरूरत है तर्क संगत तथ्यों के साथ ही प्रचार प्रसार करें, भ्रामक समाचारों से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ह्वाट्सएप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, कू इत्यादि ऐप पर सरकार के विकास कार्यों का प्रतिदिन पोस्ट करें। 

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सदर सांसद रविकिशन शुक्ल व बासगाँव सांसद कमलेश पासवान ने कहा आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता साइबर योद्धा हैं इन्ही के दम पर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पंहुचाई जा रही है। साइबर योद्धाओं के बदौलत 2024 में एकबार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं।

 

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा आगामी 2024 की ऐतिहासिक जीत में आप सभी साइबर योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। उन्होंने कहा संगठन और सरकार के बीच आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता अहम कड़ी के रूप में हैं। संचालन आईटी विभाग के जिला संयोजक इन्द्र कुमार निगम ने किया। 

कार्यक्रम को जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, विधायक महेन्द्र पाल सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल,सबल सिंह पालीवाल, अनादिप्रिय पाठक, सूरज निगम,के एम मझवार, गुड्डू हिन्दू, रामप्रवेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

| |
Leave a comment
DXMH

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams